सहयोग के लिए आत्मीय अनुरोध
सेवा से समाज में समरसता का निर्माण करने के उदेश्य से स्थापित "सेवा भारती चिकित्सालय " एक वृहद एवं प्रायोगिक चिकित्सा सेवा प्रकल्प है जहां उदयपुर शहर व आस पास के हजारो रोगियों की चिकित्सा के साथ साथ सभी स्थानीय 31 सेवा बस्तियों व आसपास के 150 गाँवो के निर्धन रोगियों को निःशुल्क एवं अन्य को विशेष रियायत पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो रही है |
आपसे अनुरोध है कि स्वस्थ व समरस समाज के निर्माण में रत सेवा भारती संगठन के इस सेवा प्रकल्प को आर्थिक सहयोब प्रदान करावें




आपका सहयोग निम्नांकित अनुसार हो सकता है
चिकित्सालय के एक तल का निर्माण : 5 करोड़ रूपये
एक कॉटेज वार्ड का निर्माण : 1 करोड़ रूपये
चिकित्सा उपकरण सहयोग : 1 से 50 लाख रूपये तक
चिकित्सालय में निर्माण सहयोग : 21 लाख रूपये
चिकित्सालय में सेवा सहयोग : 11 लाख रूपये
एक जनरल वार्ड का निर्माण सहयोग : 50 लाख रूपये
एक कक्ष का निर्माण : 7 लाख रूपये
निर्माण सामग्री सहयोग : सीमेंट रेत आदि
चिकित्सालय संचालन सहयोग : 11 लाख रूपये
एआजीवन सहयोग निधि : 1 लाख रूपये
हमारे समाज में अत्यंत पुरानी मान्यता है कि शरीर की शुद्धि स्नान से , मन की शुद्धि ध्यान से और धन की शुद्धि दान से होती है |
इस परम्परा को अनवरत बनाए रखने के लिए प्रत्येक समर्थ महानुभाव से अनुरोध है की समाज के वंचित , उपेक्षित व पिछड़े वर्ग की
सेवार्थ मुक्तहस्त से दान प्रदान करे |
